Monday, March 3, 2025

Prayagraj Kumbh Mela Police Duty महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, ऐसे किया खुशी का इजहार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Prayagraj Kumbh Mela Police Duty 144 साल बाद आया महाकुंभ 26 फरवरी को खत्म हो गया है। जहां दिन-रात लाखों लोग मौजूद रहते थे, हर तरह चकाचौंध थी, अब वहां सन्नाटा पसरा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। अब इन पुलिसकर्मियों ने खुशी का इजहार किया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कवि भी हैं धर्मराज (Prayagraj Kumbh Mela Police Duty)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत धर्मराज उपाध्याय अपने कई साथियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। वह महाकुंभ के समापन के बाद दस हजार बोनस और सात दिन की छुट्टी पर खुशी जता रहे हैं। धर्मराज पुलिस में सेवा कर रहे हैं और साथ ही कवि भी हैं।

पुलिसकर्मियों का वीडियो हो रहा वायरल (Prayagraj Kumbh Mela Police Duty)

वीडियो में वह अपने साथियों के साथ कविता पढ़ रहे हैं, कुंभ की ड्यूटी में हमें ट्रीटमेंट ये खास मिला है। काम हमारा अच्छा था, ऐसे हमें आभास मिला है। कुंभ की ड्यूटी खत्म, बहुत हम खुश हुए क्योंकि, 10 हजार बोनस और 7 दिवस अवकाश मिला है। कवि धर्मराज की कविता सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी खिलखिला उठे।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं (Prayagraj Kumbh Mela Police Duty)

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक अकाउंट से वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि च्च्बाबा जी द्वारा कुंभ में पुलिस कर्मियों के दिए गए इनाम पर इंस्पेक्टर साहब ने शानदार कविता बना दी।कुंभ मेले से ड्यूटी खत्म होने के बाद सभी पुलिसकर्मी अपने घर जा रहे हैं। सभी पुलिस कर्मियों को 10000 बोनस और 7 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया गया है।

किसी के भी चेहरे पर दर्द और थकान नहीं (Prayagraj Kumbh Mela Police Duty)

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, मैं खुद महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा कर आया हूं और जगह-जगह यूपी पुलिस के जवानों को बहुत ही सहनशीलता से अपनी ड्यूटी करते हुए देखा है। एक अन्य ने लिखा, धन्य हैं ऐसे पुलिस वाले जो प्रयागराज में 45 दिन तक दिन-रात, सुबह-शाम अपनी सेवा देते रहे और किसी के भी चेहरे पर दर्द और थकान नहीं है, कोई मायूसी नहीं है, बल्कि गर्व है। एक और यूजर ने लिखा, पुलिस अगर अच्छा काम करे तो उनकी तारीफ भी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles