Prayagraj News Khabarwala 24 News Prayagraj: माध्यमिक स्कूलों में अब असली और नकली उत्पाद के बारे में पाठ पढ़ाया जाएगा। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की पहल पर प्रत्येक जिले के 15-15 स्कूलों में मानक क्लब स्थापित किए जाएंगे। क्लब में विज्ञान शिक्षक मेंटर और विज्ञान वर्ग के न्यूनतम 15 छात्र सदस्य होंगे। इसके माध्यम से युवाओं को गुणवत्ता और मानकीकरण के क्षेत्र में सीखने का अवसर मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से मानक क्लब स्थापित करने के संबंध में सूचना मांगी है।
स्कूलों में होंगी छात्र केंद्रित गतिविधियां
मानक क्लब गुणवत्ता और मानकीकरण विषयों को सीखने के उद्देश्य से विभिन्न छात्र-केंद्रित गतिविधियां जैसे वार्षिक दिवस, स्कूल मेला, प्रदर्शनी, शिक्षक दिवस आयोजित करेगा। क्लबों को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में गुणवत्ता पूर्ण जीवन स्तर एवं आर्थिक विकास पर सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, गुणवत्ता और मानक पारिस्थितिकी तंत्र पर वाद-विवाद या लेख प्रतियोगिता आयोजित करना होगा। प्रत्येक वर्ष होने वाली तीन गतिविधियों के लिए बीआईएस की ओर से दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।
मोबाइल विज्ञान वैन भी स्कूलों में भेजी जाएगी
मेंटर और सदस्यों का प्रशिक्षण ब्यूरो की ओर से कराया जाएगा। क्लब के अनुरोध पर मोबाइल विज्ञान वैन भी स्कूलों में भेजी जाएगी जिसके माध्यम से गुणवत्ता और मानक के विषय में सभी शिक्षकों और छात्रों को जागरुक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि स्कूलों की सूची भेजी जा रही है।