Khabarwala 24 News New Delhi: Samsung Galaxy S24 कोरियन कंपनी सैमसंग इस माह 17 जनवरी को गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी। इसदिन कंपनी का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित होगा जिसमें कंपनी Samsung Galaxy S24,Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultraको लॉन्च करेगी। यह इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित होगा जिसे आप लाइव कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. लॉन्च से पहले तीनों ही स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप स्मार्टफोन को अभी प्री-बुक करते हैं तो आपको कई फायदे मिलेंगे। जानिए इस बारे में।
क्या मिलेगा प्री-बुक करने वालों को फायदा (Samsung Galaxy S24)
अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को अभी प्री-बुक करते हैं तो आपको कंपनी 5000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट देगी। इसके साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर बेस्ट वैल्यू और स्पेशल एडिशन फोन और सैमसंग क्लब मैंबर बनने का मौका मिलेगा जिसमें 5000 रुपयों तक वेलकम वॉचर कंपनी दे सकती है। मोबाइल फोन की प्री-बुक करने के लिए आपको 1999 रुपये अभी पे करने होंगे जो रिफंडेबल हैं। डिवाइस को बुक करने के लिए आपको सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Samsung Galaxy S24 सीरीज की क्या है खासियत (Samsung Galaxy S24)
Samsung Galaxy S24 सीरीज में इस बार आपको AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही क्वालकॉम की नई चिप, फ्लैट डिस्प्ले और कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस साल की यह सबसे चर्चित सीरीज में से एक रहने वाली है। इस सीरीज की कीमत को लेकर लीक्स में कहा जा रहा है कि कंपनी S23 सीरीज की कीमत पर ही नए सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग के बाद इस महीने वनप्लस अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें वनप्लस 12 और 12 R शामिल है. कंपनी ने बताया कि One Plus 12 R फोर्थ जनरेशन LTPO 120Hz pro XDR डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 5500 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।