Monday, December 23, 2024

Prem Chopra भीड़ ने जब हर स्टेशन पर रुकवाई प्रेम चोपड़ा की ट्रेन, इस चीज की होने लगी थी डिमांड

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Prem Chopra भारतीय सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनके किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है। जब हिन्दी सिनेमा के विलेन्स की बात आती है, प्रेम चोपड़ा के बिना वो लिस्ट अधूरी ही रहती है।

Prem Chopra उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में वैसे तो हर शैली की भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन उन्हें विलेन के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। खासतौर पर उन्होंने फिल्म ‘बॉबी’ में कुछ मिनटों ही अपने किरदार को अमर कर दिया। आइए अब इसी फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जानते हैं।

एक ही डायलॉग प्रेम चोपड़ा को मिला था (Prem Chopra)

राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉबी’ में प्रेम चोपड़ा को सिर्फ एक ही डायलॉग दिया गया था, जिस पर अब दिग्गज एक्टर ने बात की है। हालांकि, ये डायलॉग उनके साथ पूरी जिंदगी जुड़ा रहा। प्रेम ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मुलाकात राज कपूर से एक पार्टी में हुई थी। यहां उन्होंने प्रेम चोपड़ा से कहा, ‘तुम मेरी अगली फिल्म में काम कर रहे हो।’ यह सुनकर प्रेम चोपड़ा खुश हो गए। इसके बाद उन्होंने पूछा कि फिल्म में उनका रोल क्या होगा। इस पर राज कपूर ने कहा, ‘बताएंगे बताएंगे’ और वहां से निकल गए।

प्रमो चोपड़ा डायलॉग सुन हो गए थे हैरान (Prem Chopra)

इसके बाद प्रेम चोपड़ा जब भी राज कपूर से फिल्म में अपने रोल के बारे में पूछते वह हर बात को टाल जाते। फिर एक दिन वह पुणे में चल रही शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे। यहां आकर प्रेम चोपड़ा को पता चला कि फिल्म में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में है और पूरी फिल्म में उनका सिर्फ एक ही डायलॉग है। एक्टर का डायलॉग था, ‘प्रेम… प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’. इस सुनकर दिग्गज एक्टर को बहुत हैरानी हुई। हालांकि, राज कपूर ने उन्हें समझाया कि अगर ये डायलॉग हिट हुआ तो एक्टर का नाम पूरा देश जानेंगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

हिट होने पड़ गया भारी (Prem Chopra)

जब फिल्म रिलीज हुई तो प्रेम चोपड़ा का नाम हर किसी की जुबां पर था। वहीं, इस सुपरहिट डायलॉग की वजह से प्रेम चोपड़ा को एक बार काफी मुश्किल भी झेलनी पड़ी। दरअसल, एक्टर ने बताया कि एक बार वह सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर रहे थे और किसी तरह उस ट्रेन में यह खबर फैल गई कि उनके साथ प्रेम चोपड़ा सफर कर रहे हैं। ऐसे में हर स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो जाती थी और प्रेम चोपड़ा से बाहर आकर उसी डायलॉग को उसी फिल्मी अंदाज में बोलने की फरमाहिश करते थे।

बोलना पड़ा हर स्टेशन पर डायलॉग (Prem Chopra)

प्रेम चोपड़ा ने बताया कि इसके बाद वह हर स्टेशन पर ट्रेन से बाहर आते और यही डायलॉग बोलते, ‘प्रेम… प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’। इसे बोलने के बाद ही ट्रेन आगे बढ़ पाती थी। दिग्गज एक्टर ने बताया कि यह सिलसिला आखिरी स्टेशन तक ऐसे ही चलता रहा. क्योंकि लोगों का कहना है कि वह डायलॉग सुने ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने देंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles