Khabarwala 24 News New Delhi : Prem Chopra Happy Birthday 70-80 के दशक में फेमस विलेन की जब भी चर्चा होती है तो इसमें एक नाम प्रेम चोपड़ा का भी आता है। उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनकी पॉपुलैरिटी की वजह उनका सिर्फ डायलॉग था।
एक्टर ने राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में सिर्फ एक ही डायलॉग बोला था और इसी से उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली। आज प्रेम चोपड़ा के बर्थडे के मौके पर चलिए आपको उसी किस्से के बारे में बताते हैं। राज कपूर ने उन्हें ये डायलॉग देते हुए कहा था कि अगर ये हिट हो गया तो इससे उनका पूरी दुनिया में नाम होगा और ये सच भी हुआ। प्रेम चोपड़ा का हिट डायलॉग था ‘प्रेम…प्रेम नाम है मेरा…प्रेम चोपड़ा’।
डायलॉग सुनने वाले फैन्स का हुजूम (Prem Chopra Happy Birthday)
दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर ने अपने करियर में एक ऐसा किरदार जरूर निभाया है, जिसके लिए उन्हें ताउम्र जाना जाता है। इस फिल्म और इसमें निभाए गए प्रेम चोपड़ा के किरदार ने उनके लिए इसी तरह का काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता। इस फिल्म ने उन्हें इस कदर फेमस कर दिया कि एक दफा वो ट्रेन से कहीं जा रहे थे और डायलॉग सुनने वाले फैन्स का हुजूम खड़ा था। हर स्टेशन पर ट्रेन रोकनी पड़ रही थी।
हर स्टेशन पर रोकनी पड़ी थी ट्रेन (Prem Chopra Happy Birthday)
प्रेम चोपड़ा ने खुद ही एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को पता लग गया था कि हर स्टेशन पर प्रेम चोपड़ा साहब इस ट्रेन में हैं। अब वो फास्ट ट्रेन तो थी लेकिन हर स्टेशन पर ट्रेन रोकनी पड़ी क्योंकि हर स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा थी। उन्होंने आगे कहा था मुझे रिक्वेस्ट किया जाता था कि बाहर आकर जरा डायलॉग बोल दीजिए वरना ट्रेन चलने नहीं देंगे तो मैं बाहर आ गया फिर बोला गया कि उसी अंदाज में बोलिए। मैं उसी अंदाज में डायलॉग बोलता था।
फिल्म ‘बॉबी’ में कैसे मिला था काम (Prem Chopra Happy Birthday)
प्रेम चोपड़ा ने साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुड़-मुड़कर ना देख’ से अपना करियर शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने और भी कई फिल्में की. एक्टर ने एक बार बताया था कि उन्हें राज कपूर कि फिल्म ‘बॉबी’ मिली कैसे थी। राज कपूर उनसे एक पार्टी में मिले थे तब उन्होंने कहा था कि वो उनकी अगली फिल्म में काम कर रहे हैं। ये सुनकर प्रेम काफी खुश हुए थे। तब उन्होंने पूछा था कि क्या रोल होने वाला है?
फिल्म आते ही छा गया डायलॉग (Prem Chopra Happy Birthday)
इस सवाल पर राज कपूर हमेशा उनसे कहते थे कि बताएंगे-बताएंगे कहकर चले जाते थे। प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि राज कपूर रात में ड्रिंक करते थे तो उस समय भी कुछ नहीं बताते थे। एक दिन सेट पर शूटिंग के दौरान उन्हें बताया गया कि इस पूरी फिल्म में उनका सिर्फ एक ही डायलॉग है और वो डायलॉग यही है- ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’। ये जानकर वो काफी दुखी हो गए थे कि उनका सिर्फ एक ही डायलॉग है लेकिन फिल्म रिलीज के बाद ये डायलॉग छा गया।