khaberwala 24 Hapur : (गौरव शर्मा) गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मास में लगने वाले प्राचीन गंगा मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दीपावली के बाद यह मेला शुरू हो जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ साथ आसपास के राज्यों से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के साथ-साथ अपने पितरों को दीपक लगाने के लिए आएंगे। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कार्तिक गंगा मेले का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्तिक मास की चतुदर्शी पर गढ़मुक्तेश्वर से निकल रही गंगा और ब्रजघाट पर प्राचीन मेले का आयोजन किया जाता है। जिला प्रशासन और जिला पंचायत के साथ-साथ नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर इस मेले का आयोजन करती है। मेले में प्रदेश के साथ साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब के अलावा विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह मेला काफी दिनों पहले ही तंबू नगरी का रूप ले लेता है। इस मेले की तैयारियों को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित होने वाले प्राचीन मेले के स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने गंगा में नाव के माध्यम से निरीक्षण किया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया। एसपी ने मेले के मानचित्र का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है।