cm yogi Khabarwala 24 Hapur News : आगामी 17 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm yogi का जनपद में संभावित दौरा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, मयंक गोयल व जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। वहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बूथ तक जाना है तथा पूर्व में जो अनुसुचित बस्तियों में अभियान जनसंपर्क का रहा था, लाभार्थियों से मिलने का रहा। उन सभी से उन्हें एक बार फिर से संपर्क करना है तथा सभी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण देना हैं। गांव देहात के कार्यकर्ता भी अपने-अपने बूथ तक कार्य करेंगे तथा सभी विधायक व सांसद भी जनता से ही अपील कर रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचना है।
यह एक बहुत ही सुनहरा मौका जनपद की जनता के पास है कि उनके मुख्यमंत्री पश्चिम क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित करने के लिए जनपद में आ रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं को इस प्रकार तैयारी करनी है की 17 अक्टूबर को जनपद में एक जन सैलाब लोकप्रिय नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने को मिले और जिसका संदेश पूरे उत्तर प्रदेश में जाए। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, श्यामेंद्र त्यागी, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, नीलम सिंह, कपिल एसएम, पिंकी त्यागी, सुमित पर्चा, अशोक बबली, राज सुंदर तेवतिया, राजीव सिरोही, अनिरुद्ध कस्तला, दीपक भाटी, अमित सिवाल, सुयश वशिष्ठ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।