Friday, November 22, 2024

New Delhi मोदी कैबिनेट के प्रधानमंत्री E-BUSसेवा और विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: केंद्र की मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें पीएम ई-बस सेवा और विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी है। 57613 करोड़ रुपये की पीएम ई-बस सेवा के तहत 10000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का ट्रायल देश के सौ शहरों में होगा।

New Delhi मोदी कैबिनेट के प्रधानमंत्री E-BUSसेवा और विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दी गई है। यह योजना 57613 करोड़ रुपये की है। इन 57613 करोड़ रुपये में से 20000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार मुहैया कराएगी। शेष धनराशि राज्य सरकारें उपलब्ध कराएंगी। इस योजना से 10 सालों के लिए बस ऑपरेटर्स को सपोर्ट किया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि इन बसों की खरीद पीपीपी मॉडल के तहत की जाएगी। इसके लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू होगी, ऐसे में निजी कंपनियों को सुनहरा अवसर मिलेगा। यह योजना 2037 तक चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां बस सेवा का कोई संगठित ढांचा नहीं है। इससे सीधेतौर पर 45000 से 55000 रोजगारों का सृजन होगा.

New Delhi मोदी कैबिनेट के प्रधानमंत्री E-BUSसेवा और विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी

विश्वकर्मा योजना को भी मिली हरी झंडी

केंद्रीय कैबिनेट में प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत लोगों के पारंपरिक कौशल वाले लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इनमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोग शामिल हैं. योजना के तहत तय शर्तों के तहत एक लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा। विश्वकर्मा योजना में कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, उनमें सुधार और घरेलू एवं वैश्विक स्तर पर लोगों की इन उत्पादों तक पहुंच के दायरे को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

add1
add1

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई योजनाओं का ऐलान किया था। इनमें विश्वकर्मा योजना का भी ऐलान किया गया था।

New Delhi मोदी कैबिनेट के प्रधानमंत्री E-BUSसेवा और विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी New Delhi मोदी कैबिनेट के प्रधानमंत्री E-BUSसेवा और विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी New Delhi मोदी कैबिनेट के प्रधानमंत्री E-BUSसेवा और विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी New Delhi मोदी कैबिनेट के प्रधानमंत्री E-BUSसेवा और विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी New Delhi मोदी कैबिनेट के प्रधानमंत्री E-BUSसेवा और विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!