Hapur Khabarwala 24 News Hapur: मोनाड विश्वविद्यालय में “प्रधान सम्मान समारोह-2023” का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारम्भ विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ० एम० जावेद एवं कार्यक्रम आयोजक योगेश पाल सिंह द्वारा माँ सरस्वती एवं भगवान गणेश के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
समारोह में विश्व विद्यालय के उपकुलपति डॉ० एन०के० सिंह द्वारा ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपके सहयोग से इस वर्ष ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों ने काफी बड़ी संख्या में विश्व विद्यालय में प्रवेश लिया है, उसका श्रेय आपको जाता है, क्योंकि आपने विश्व विद्यालय द्वारा बालिकाओं हेतु चलाई जा रही योजना “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं” के अन्तर्गत बालिकाओं का प्रोत्साहन किया। आपके द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य से प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे अभियान “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं” को भी बल मिलेगा तथा महिला वर्ग अधिक सशक्त होगा।
उपकुलपति ने यह भी बताया कि विश्व विद्यालय द्वारा मेडिकल पाठ्यक्रमों की मान्यता हेतु भी प्रयास किया जा रहा है तथा शीघ्र ही विश्व विद्यालय में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों का भी संचालन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ० एम० जावेद, कुलसचिव कर्नल डी०पी० सिंह एवं समारोह के आयोजन सचिव योगेश पाल सिंह द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों को शाल व विश्व विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में काव्य-पाठ, देशभक्ति गीत एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें वि०वि० के शिक्षकों एवं छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।
समारोह के आयोजन सचिव योगेश पाल सिंह द्वारा उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। समारोह का सफल संचालन डॉ० रिचा यादव एवं मोहित गुप्ता द्वारा किया गया। विश्व विद्यालय के कुलपति द्वारा समारोह के आयोजन सचिव एवं समिति के अन्य सदस्यों के कार्य की सराहना की गयी तथा समारोह में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को उत्कृष्ट कार्य हेतु वि०वि० का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में विश्व विद्यालय के अकादमिक निदेशक डॉ० सौरभी दत्ता, मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी, डॉ० आर०बी० सिंह, डॉ० प्रताप सिंह, डॉ० अमित सिंहल, डॉ० डी०के०पी० सिंह, चैतन्य गुप्ता, विकास त्यागी, अमित चौधरी एवं मूलराज त्यागी एवं अन्य विभागों के शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।