BKU Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (hapur) (अमजद खान) : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कैम्प कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया है । जिसमें सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर लगने वाले मेले में भकियू कैंप कार्यालय स्थान का चिन्हित करने के लिए गए।
पंचायत की अध्यक्षता गढ़ तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी और संचालन जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद ने किया। मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि संगठन को हर संभव मज़बूत करना होगा जब ही हम सुरक्षित रह पाएंगे। वही जनपद स्तर पर विजिलेंस की बहुत अधिक शिकायत आ रही उसके लिए भी जल्द ही रणनीति बनाई जाएगी।
यह रहे मौजूद (BKU)
मासिक पंचायत में मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला संरक्षण पीके वर्मा,महिला विंग की जिला अध्यक्ष बबली त्यागी,महिला विंग जिला उपाध्यक्ष रोशनी,सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, बिल्लू त्यागी विनेश त्यागी, सिंभावली ब्लॉक उपाध्यक्ष नोशाद अल्वी, राजा खेड़ा, गुलजार अली समेत मौजूद रहे।