खबरवाला24 न्यूज, हापुड़ : अगर आप 15 दिसंबर को दिल्ली- मुरादाबाद रेल मार्ग पर यात्रा करना चाह रहे हैं, तो सर्तक हो जाएं। क्योंकि 15 दिसंबर को मुरादाबाद-गाजियाबाद रेल खंड में काफूरपुर और महेशरा रेलवे स्टेशन के मध्य ब्रिज नंबर 43-ए पर रेल पथ का मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते रेलवे बोर्ड ने साढ़े छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय देरी से चलेंगी,जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेन रद्द और एक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बदले हुए मार्ग पर कराया जाएगा। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रेल मार्ग पर रफ्तार बढ़ाने के लिए पटरियों को बदलने का काम तेजी से चल रहा है। इसके चलते रेलवे ने 15 दिसंबर को साढ़े छह घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया है। यह मेगा ब्लॉक सुबह 9:50 से शाम 4:20 बजे तक रहेगा। इस दौरान गाड़ी संख्या 12392 नई दिल्ली से राजगीर तक जाने वाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय दोपहर 1:10 बजे चलने के स्थान पर एक घंटे देरी से चलेगी। गाड़ी संख्या 13258 आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर तक जाने वाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 1:35 बजे न चलकर एक घंटा 10 मिनट देरी से चलेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 15060 आनंद विहार टर्मिनल से लालकुआं तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 2:15 मिनट पर न चलकर एक घंटा देरी से चलेगी। गाड़ी संख्या 12584 आनंद विहार से लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15128 नई दिल्ली से बनारस तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04394 गजरौला से अलीगढ़ जाने वाली ट्रेन गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से संचालित होगी और गाड़ी संख्या 20506 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गाजियाबाद से वाया हापुड़ मुरादाबाद के स्थान पर गाजियाबाद से टपरी वाया लक्सर से मुरादाबाद होकर डिब्रूगढ़ तक जाएगी।
रेलवे अधिकारियों की माने तो दिल्ली से मुरादाबाद रेल मार्ग पर आने वाले समय में तेज गति से ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। इसलिए पटरियों को बदलने का कार्य चल रहा है। अफसरों का दावा है कि पूरा प्रयास किया जाएगा कि रेल यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अफसरों का कहना है कि इस दौरान सिंभावली के हिम्मतपुर पर पड़ने वाले रेलवे फाटक को भी बंद किया जाएगा। इस मार्ग से गुजरने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को दूसरे मार्गों से निकाला जाएगा। इस फाटक से बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल के लोगों का आवागमन रहता है। मेगा ब्लाक को लेकर रेलवे अफसर तेजी से तैयारी कर रहे हैं।