खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : एसएसवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर से मारपीट के मामले में छात्रों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में सोमवार को प्रोफेसर एक जुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे। एएसपी को ज्ञापन सौंपकर, छात्र की गिरफ्तारी कराने की मांग की गई।
मूटा के महामंत्री डॉ.राहुल उज्जवल ने कहा कि कॉलेज के बाहर शिक्षक को पीटना गंभीर मामला है। इस तरह के माहौल में प्रोफेसर के लिए नौकरी करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कराई जाए। उन्होंने बताया कि इस मामले में एएसपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर इन परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ.राहुल धामा, डॉ.जीके शर्मा, डॉ.जयप्रताप सिंह, डॉ.सुबोध शर्मा, डॉ.एसपी सिंह, डॉ.मानवेंद्र सिंह बघेल, डॉ.रेनू बाला, डॉ.रेनू अग्रवाल, डॉ.स्वागता बासु, डॉ.सीमा अग्रवाल, शशांक, अंशु, डॉ.सुदर्शन त्यागी आदि मौजूद रहे।