Thursday, December 12, 2024

Project Balloonwala हर छोटी-बड़ी खुशियां बलून डेकोरेशन के बिना अधूरी, लोगों की खुशियां सजाने के साथ दिया 250 भटकते युवाओं को रोज़गार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Project Balloonwala बर्थडे से लेकर नए साल के जश्न तक, हमारी हर छोटी-बड़ी खुशियां बलून डेकोरेशन के बिना अधूरी हैं। लेकिन अगर हमारी ये खुशियां किसी ज़रूरतमंद की मुस्कान की वजह बनें, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। कुछ ऐसी ही सोच के साथ अहमदाबाद के मिलन बोचीवाल एक प्रयास कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘प्रोजेक्ट बलूनवाला’। बलूनवाला मात्र एक बिज़नेस नहीं है, बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए की गई एक कोशिश है, जिससे अहमदाबाद के कई ऐसे युवा और बच्चे जुड़े हैं, जो पहले किसी लक्ष्य और हुनर के बिना सड़क पर बेकार घूम रहे थे और शिक्षा की कमी के कारण इन्हें किसी अच्छे व्यवसाय से जोड़ना नामुमकिन था।

युवाओं और बच्चों को बलून आर्ट का हुनर | Project Balloonwala

अहमदाबाद के मिलन बोचीवाल, पिछले सात सालों से बलूनवाला नाम से एक अनोखे बिज़नेस मॉडल पर काम कर रहे हैं, जिसके ज़रिए वह कई ज़रूरतमंद युवाओं को रोज़गार देने के साथ, शहर की पार्टियों में रंग भर रहे हैं। मिलन के बलून डेकोरेशनएक आइडिया ने न सिर्फ इन युवाओं को रोज़गार दिया, बल्कि उनके जीवन को आत्मविश्वास से भी भर दिया है। उन्होंने सड़क पर घूमते युवाओं और बच्चों को बलून आर्ट का हुनर सिखाया।

बलून डेकोरेशन 250 बच्चों को मिला रोजगार | Project Balloonwala

दरअसल, मिलन ने समाज में बदलाव की कल्पना के साथ करीबन आठ साल पहले अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी थी, जिसके बाद उन्होंने पर्यावरण, शिक्षा सहित कई मुद्दों पर काम करना शुरू किया और फिर करीब एख साल बाद उन्होंने ‘बलूनवाला’ की शुरुआत कर बलून डेकोरेशन का काम शुरू किया। मिलन अपनी टीम के ज़रिए लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं। बलूनवाला की शुरुआत उन्होंने महज़ कुछ बच्चों के साथ की थी। वहीं टीम से आज 250 से अधिक बच्चे जुड़े हैं।

100 से भी ज्यादा इवेंट्स में बलून डेकोरेशन | Project Balloonwala

उस समय उन्हें बलून डेकोरेशनमहीने के 10 ऑर्डर भी नहीं मिल पाते थे। लेकिन आज उनकी टीम ने अपनी मेहनत के दम पर पूरे शहर में लोकप्रियता हासिल कर ली है। मिलन बताते हैं कि कई बच्चे आज इस हुनर के साथ अपना खुद का बिज़नेस चला रहे हैं, तो कई लोग अब ट्रेनर बनकर दूसरे बच्चों को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं। इन बच्चों के हुनर और मेहनत का ही नतीजा है कि आज टीम बलूनवाला हर महीने 100 से भी ज्यादा इवेंट्स में बलून डेकोरेशन करती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles