Khabarwala 24 News Hapur: Prosecuting Officer यूपी के जनपद हापुड़ की वैशाली कालोनी निवासी दृष्टि मारवाह ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बाजी मारी है। उनकी तैनाती सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुई है।
प्रथम प्रयास में मारी बाजी (Prosecuting Officer)
जानकारी के अनुसार दोयमी रोड स्थित वैशाली कालोनी निवासी स्वर्गीय संजय मारवाह की होनहार पुत्री दृष्टि मारवाह ने प्रथम प्रयास में बिहार लोकसभा आयोग की परीक्षा में 36 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उज्जवल भविष्य की कामना (Prosecuting Officer)
उन्हें सहायक Prosecuting Officer अभियोजन अधिकारी का पद मिला है। उनकी इस सफलता पर परिजन और अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
