Thursday, July 4, 2024

Protect Smartphones and Gadgets होली का आनंद लेते समय रंग और पानी से बचाएं अपने कीमती स्मार्टफोन और गैजेट्स, जानिए ये 5 आसान टिप्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Protect smartphones and gadgets भारत में होली का त्यौहार सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। रंगों के त्योहार होली पर लोग जमकर रंग और गुलाल खेलेंगे। ऐसे में पानी और पेंट के कारण स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को नुकसान पहुंचने की काफी संभावना रहती है। हालांकि टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज कई वॉटरप्रूफ फोन भी उपलब्ध हैं लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है।

इस लिस्ट में एप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसी बड़ी टेक कंपनियां शामिल है लेकिन अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं तो चिंता न करें। आमतौर पर लोग अपने साथ घड़ी, फोन और ईयरफोन लेकर चलते हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप होली के दौरान अपने गैजेट्स को सुरक्षित रख सकते हैं।

वाटरप्रूफ ज़िप लॉक बैग यूज करें (Protect Smartphones and Gadgets)

होली खेलते समय अपने फोन को पेंट और पानी से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ ज़िप लॉक बैग का उपयोग करना सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। इस बैग में फोन को रखकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि, इसमें टचस्क्रीन सपोर्ट भी है।

गैजेट्स जैक को टेप से सील करें (Protect Smartphones and Gadgets)

भले ही आप वाटरप्रूफ ज़िप लॉक बैग का उपयोग कर रहे हों, अतिरिक्त सावधानी के लिए, आप फोन के खुले पोर्ट, जैसे यूएसबी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक को टेप से सील कर सकते हैं। यह फोन को आंतरिक घटकों में पानी या गंदगी से बचाएगा।

वाटरप्रूफ रिस्ट बैंड कवर का यूज (Protect Smartphones and Gadgets)

अधिकांश स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड IP68 रेटेड हैं। लेकिन, होली खेलते समय घड़ी कई तरह से खराब हो सकती है। ऐसे में स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड की सुरक्षा के लिए रिस्टबैंड कवर काफी अच्छा माना जा सकता है। आप इसे प्लास्टिक बैग में भी रख सकते हैं।

ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर लगाएं 

आप अपने इयरफ़ोन को ख़राब होने या उसका रंग ख़राब होने से बचाने के लिए ग्लिसरीन या मॉइस्चराइज़र भी लगा सकते हैं। इससे आपको होली खेलने के बाद रंग साफ करने में आसानी होगी।

फोन गीला होने पर उसे चार्ज न करें 

अगर होली के दौरान आपका फोन गलती से भीग जाए या आप उसे तुरंत जिपलॉक बैग से निकाल लें तो उसे चार्जिंग पर न लगाएं। क्योंकि, इससे फोन को नुकसान पहुंचता है और बिजली का झटका लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!