Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:मेरठ रोड पर फाटक संख्या-41 पर बन रहे रेलवे अंडरपास के विरोध में पंचशील कालोनी के लोगों का धरना जारी रहा। कालोनी के लोगों ने मुरादाबाद मंडल के डीआरएम कार्यालय में ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग उठाई है। यह भी स्पष्ट किया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
डीआरएम कार्यालय पहुंचे कालोनीवासी, उठाई मांग
डीआरएम कार्यालय में दिए ज्ञापन में कालोनी के लोगों ने बताया कि यह कालोनी एचपीडीए द्वारा स्वीकृत है। कालोनी के पास मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन पर फाटक के स्थान पर अंडरपास निर्माण कराया जा रहा है, जिससे कालोनी के दोनों गेट बंद हो रहे हैं। इससे उनके वाहन, स्कूली व अन्य वाहन कालोनी में नहीं आ जा सकेंगे। जबकि कालोनी से दूसरी दिशा में खाली जगह है और आबादी भी नहीं है। दो माह पूर्व कालोनी के लोगों रेलवे अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज की तरफ अंडरपास बनाने की मांग की थी। इसके अलावा जिला प्रशासन से भी इस संबंध में शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की जा चुकी है। एडीएम ने भी रेलवे अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना पिछले दिनों किया था। इस संबंध में उन्होंने डीआरएम से संशोधित नक्शे को स्वीकृत कर कालोनी के दूसरी तरफ से अंडरपास निर्माण कराने की मांग की है।
यह रहे मौजूद
डॉ.सुरेश कुमार, राज सिंह, जितेंद्र, बीएम गुप्ता, आशा, बबीता, सुमन, गीता, सरिता, पारुल, सीमा, बबली, मीना, शकुंतला आदि शामिल रहे।