Khabarwala 24 News New Delhi : Psychological Reasons दुनिया का हर इंसान सोते समय सपना जरूर देखता है। इनमें से कुछ सपने बहुत ही प्यारे होते हैं कुछ डरावने। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में दिखाई देने वाली हर चीज भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करती हैं। अगर आपको सपने में मृत लोग दिखाई देते हैं तो ये जानना जरूरी है कि ये किस बात का संकेत हो सकता है।
अभी जिंदा स्मृति (Psychological Reasons)
ऐसा माना जाता है कि सपने हमारी आत्मा को अभिव्यक्त करते हैं और हमारे व्यवहार के बारे में भी बहुत सी बातें बताते हैं। मरने वाले लोगों को सपने में देखना ऐसा माना जाता है कि वह व्यक्ति मरने वाला व्यक्ति आपको याद कर रहा है या फिर आपके मन में उनकी स्मृतियां अभी भी जिंदा हैं।
धार्मिक मान्यता (Psychological Reasons)
अक्सर मर चुके रिश्तेदार या दोस्त हमारे सपनों में आते हैं तो इसके लिए ऐसा कहा जाता है मरे हुए लोग कभी जीवित लोगों से संपर्क नहीं कर सकते हैं इसलिए मृत लोग हमसे नींद में ही मिलने आते हैं क्योंकि सोते वक्त हमारी ज्यादातर इंद्रियां निष्क्रिय होती हैं।
मनोवैज्ञानिक कारण (Psychological Reasons)
हालांकि इसके पीछे मनोवैज्ञानिक कारण कुछ और ही हैं। दरअसल, अक्सर कुछ स्मृतियों के कारण भी मरे हुए लोग हमारे सपने में आते हैं। मृत लोगों का सपने में आना हमारे दुख या पश्चाताप की भावना को अभिव्यक्त करता है।
आध्यात्मिक कारक (Psychological Reasons)
इसके अलावा अगर बात करें आध्यात्मिक कारणों की तो कोई मरा हुआ इंसान हमारे सपने में आ सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है और वे अपने जीवन की इच्छाओं को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं इसलिए वे सपने में आकर आपसे मदद की अपेक्षा रखते हैं।
सपनों का संकेत (Psychological Reasons)
आध्यात्म के जानकारों का मानना है कि मरे हुए लोगों का सपने में आना कोई चिंता की बात नहीं है। अगर कोई व्यक्ति आपके बेहद करीब था तो कभी-कभी उनका याद आना स्वाभाविक है। अक्सर मरे हुए लोग सपने में इसलिए दिखाई देते हैं, क्योंकि उनकी आत्मा जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्त नहीं हो पाती है।
असामयिक मौत (Psychological Reasons)
ऐसा माना जाता है कि जो लोग बहुत ज्यादा बूढ़े हो जाते हैं या फिर वे किसी बीमारी का शिकार होते हैं। वो मृत्यु के लिए तैयार होते हैं और ऐसा होना स्वाभाविक है। हालांकि जिन लोगों की मौत अप्राकृतिक रूप से होती है यानी जिनकी हत्या या एक्सीडेंट होता है। उन लोगों को आसानी से मुक्ति नहीं मिलती इसलिए ऐसे लोग सपने में आपसे संपर्क कर सकते हैं।