Khabarwala 24 News New Delhi : Pulse Water Gun हाेली आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और लोगों ने इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। कई लोगों को Water Gun का भी शौक होता है, ताकि वह दूसरों को आसानी से भिगा सकें। होली से कुछ दिन पहले ही Xiaomi की Water Gun ‘Pulse’ इंटरनेट पर सामने आई है। इस वॉटर गन को Xiaomi India में मार्केटिंग में एसोसिएट डायरेक्टर संदीप शर्मा ने अपने ऑपिशियल X अकाउंट पर पोस्ट किया है।
Xiaomi की Water Gun Pulse के कुछ खास फीचर्स
21 सेकेंड के इस वीडियो में Xiaomi Water Gun Pulse का डिजाइन और खूबियों को दिखाया है। साथ ही इसे रिफिल कैसे करते हैं? और इसमें यूज़ करने के 2 मोड दिए गए हैं। व्हाइट कलर में आने वाली यह वॉटर गन बैटरी से चलती है। इसमें एक छोटा सा HD डिस्प्ले भी है।
LED लाइट का इस्तेमाल किया (Pulse Water Gun)
Water Gun में पानी का लेवल बताने के लिए LED लाइट का इंडिकेटर दिया है। यह इंडिकेटर ब्लू लाइट के रूप में है। फायरिंग के लिए दो मोड्स दिए हैं, जो लाइट इफेक्टस के साथ काम करते हैं। हालांकि ये भारत में लॉन्च होगा या नहीं, उसके बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।
15 सेकेंड में हो जाती है फुल (Pulse Water Gun)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वॉटरगन का टैंक सिर्फ 10-15 सेकेंड में फुल हो जाता है। इसकी रेंज 7-9 मीटर है, यानी यह 30 फीट दूरी तक पानी फेंक सकती है। यह एक सेकेंड में 15 वॉटर शॉट्स मार सकती है, जिसके बाद आपकी जीत पक्की है।
बेहद ही कामगार है ये गन (Pulse Water Gun)
हालांकि यह कोई खिलौना नहीं है, यह एक हाई प्रेशर वॉटर गन है। इसका इस्तेमाल कार, फ्लोर आदि की सफाई में किया जा सकता है। साथ ही इसकी मदद से आप अपने किसी पालतू जानवर को भी नहला सकते हैं। अभी यह वॉटर गन सिर्फ चीन में लॉन्च हुई है। भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई डिटेल्स नहीं है।