Khabarwala 24 News Hapur: Punjabi Sabha Samiti पंजाबी सभा समिति हापुड़ के तत्वावधान में किठौर रोड स्थित राघव रीजेंसी में लोहड़ी उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के लोगों ने भाग लिया। सभा के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
प्रतीक चिंह देकर किया सम्मानित (Punjabi Sabha Samiti )
कार्यक्रम की शुरुआत हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी एवं पंजाबी सभा समिति के बुजुर्ग सदस्यों द्वारा लोहड़ी जलाकर की। इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलकान्त डंग, विशिष्ट अतिथि सुभाष सहगल, ऋषि लाल चावला, गुलशन साहनी, गिरीश साहनी, सुरेश चावला, सुरजीत सिंह आहूजा, रोशन खरबंदा तथा अन्य को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भांगड़ा पार्टी की धुनों पर जमकर डांस किया (Punjabi Sabha Samiti )
मेरठ से आए मनोज बाटला प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह आहुजा, संयुक्त पंजाबी संघ के अध्यक्ष मेरठ पवन सोंधी महामंत्री मेरठ, राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी पंजाबी समाज को भी शॉल ओढ़ाकार एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दिल्ली से बुलाई गई भांगड़ा पार्टी की धुनों पर पंजाबी समाज के लोगों ने जमकर डांस किया।
यह रहे मौजूद (Punjabi Sabha Samiti )
इस अवसर पर सरबपाल सिंह, डॉ रमेश अरोड़ा, सुनील बत्रा, संजय सोढ़ी, कनिक केहर, विशाल ढींगरा, दिनेश पाहवा, मदन भसीन, तरुण बाटला, सोनू चुग, जतिन साहनी, संदीप सिंह अनेजा, विशाल मल्होत्रा, सनी टुटेजा, हितेश नारंग, भारत खरबंदा, विजय शर्मा मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।