Khabarwala 24 News Hapur: Punjabi sabha पंजाबी सभा समिति की अलग-अलग गठित समितियों में विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। पहले समिति के संरक्षक मंडल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा 24 नवंबर को की थी, इसके बाद 25 नवंबर को निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने अपनी नई कार्यकारिणी समिति का गठन कराया था। मनमोहन छाबड़ा ने अपना कमेटी को वैध बताया है। इसके साथ ही उनके द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विधिक कार्रवाई की दी चेतावनी (Punjabi sabha)
Punjabi sabha समिति के निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने कहा कि संरक्षक मंडल को समिति की बैठक बुलाने या कार्यकारिणी समिति के मनोनयन का कोई अधिकार नहीं है। 24 नवंबर को संरक्षक मंडल द्वारा कई गई बैठक किसी भी कीमत पर मान्य नहीं होगी। कार्यवाहक अध्यक्ष अधिवक्ता सरदार सरबपाल सिंह कालड़ा ने कहा कि भी संस्था का कार्य संस्था के बॉयलाज के अनुसार किया जाता है। बॉयलाज के अनुसार संरक्षक मंडल का कोई अस्तित्व ही नहीं है। कार्यवाहक अध्यक्ष अधिवक्ता सरदार सरबपाल सिंह कालड़ा ने चेतावनी दी कि किसी अन्य व्यक्ति या अन्य कार्यकारिणी समिति द्वारा बैनर का दुरुपयोग किया जाता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी
कोरोना काल में वितरित किए राशन के पैकेट (Punjabi sabha)
पंजाबी सभा (Punjabi sabha)समिति के निर्वतमान अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने बताया कि फरवरी 2020 में उन्हें पंजाबी सेवा समिति का अध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ, अभी पूरी टीम का गठन भी नहीं हुआ था, 2020 में कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया। जैसे ही कोरोना शुरू हुआ उनके पास समाज के एक व्यक्ति का कॉल आया और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण के लिए अनुरोध किया। क्योंकि उसे समय लाँकडाउन था इसलिए बाहर निकाला नही जा सकता था।
उन्होंने घर पर ही मोबाइल के द्वारा मैसेज डालकर लोगों में संपर्क करना शुरू किया। सभी ने बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दिया। कुल मिलाकर 167200/- की राशि एकत्रित हुई और इस राशि से लोगों को राशन का वितरण किया गया। कुल 775 लोगों को राशन के पैकेट बाटे गए । जिसमें से 575 पैकेट सभा द्वारा एकत्रित राशि से उपलब्ध कराए गए और 200 पैकेट रोटरी क्लब हापुड़ द्वारा उपलब्ध कराए गए।कोरोना काल में ही तीन जरूरतमंद लोगों को सभा की और से आर्थिक सहायता की गई।
कोरोना की दूसरी लहर में भी पंजाबी सभा ने की मदद (Punjabi sabha)
उन्होंने बताया कि कोरोना के बचाव के लिए लोगों को वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ। सरकारी अस्पताल वालों से बात कर Punjabi sabha के तत्वाधान में एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हनुमान मंदिर के बाहर कलेक्टर गंज में किया गया जिसमें लगभग सौ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस बीच में कोरोना का प्रकोप कुछ काम हुआ तो एग्जीक्यूटिव बाँडी की मीटिंग बुलाने पर विचार किया गया लेकिन इससे पहले की मीटिंग बुलाई जाती कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई। इस बार की लहर में बहुत लोगों की मृत्यु हुई और हर तरफ बिल्कुल हाहाकार सा मचा हुआ गया था। ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत शुरू हो गई ।
पांच कंसन्ट्रेटर खरीद कर कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराए (Punjabi sabha)
छाबड़ा ने बताया कि जानकारी मिली सामाजिक संस्थाएं विदेशों से आयातित कंसन्ट्रेटर खरीद कर कोरोना के मरीजों को उपलब्ध करा रही है। इस पर पंजाबी सभा (Punjabi sabha)समिति ने भी पांच कसन्ट्रेटर खरीद लिए और जरूरत मंदों को दिए जाने लगे। जिसमें से आज भी दो कंसन्ट्रेटर उन लोगों के पास गए हुए हैं जिन्हें उनकी जरुरत है। उन्होंने बताया कि यह सब कार्य सभी सम्मानित सदस्यों के सहयोग से ही संभव हो पाया। इस बीच जरूरतमंद लोगों को सर्दियां शुरू होते ही कम्बल बांटे गए, अधिकतर कम्बल सड़कों और स्टेशन के बाहर सोए हुए लोगों पर ही वितरित किए।
एक NGO के अनुरोध पर भी कम्बल जरूरतमंद स्कूली बच्चों को भी दिए गए। रेलवे पार्क और अमरदीप कॉलोनी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया । इसके अतिरिक्त एक कन्या की शादी के लिए राशि उपलब्ध कराई गई। गुडमॉर्निंग ग्रुप के अनुरोध पर ओपन जिम के लिए एक मशीन भी सभा की तरफ से दी गई। इसके साथ ही जनवरी 2023 में लोहिड़ी मेले का धूमधाम से आयोजन किया गया।
यह रहे मौजूद (Punjabi sabha)
इस अवसर पर सुभाष सहगल, कनिक केहर, मदन भसीन, संजय सोढ़ी आदि मौजूद थे।