Punjabi Samaj Khabarwala 24 News Hapur:पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने बताया कि राष्ट्रीय पंजाबी समाज , की कार्यकारिणी की बैठक हरिद्वार उत्तराखंड में , 19 नवंबर को अटल बिहारी वाजपेई अतिथि गृह मायापुर मे होगी ।
उन्होंने बताया कि पंजाबी समाज को मजबूत करने के लिए , 19 नवंबर को राष्ट्रीय पंजाबी समाज की कार्यकारिणी की बैठक, हरिद्वार उत्तराखंड में रखी गई है । जिसमें पूरे राष्ट्र के पंजाबी समाज के 14 प्रदेशों के पदाधिकारी भाग लेंगे । सेठी ने बताया 18 नवंबर को हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। शाम को हर की पौड़ी पर आरती का आयोजन व, 19 नवंबर को पंजाबी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूरत से राष्ट्रीय पंजाबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सेठ के अलावा पूरे राष्ट्र के पंजाबी समाज के पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, जमशेदपुर, हैदराबाद आदि स्थानों से पदाधिकारी भाग ले रहे हैं ।
पंजाबी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पंजाबी समाज को राजनीति में भागीदारी मिले । उन्होंने बताया कि पंजाबी समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा । इस विषय पर रणनीति विचार विमर्श होगा । यह पंजाबी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि यह बैठक ऐतिहासिक बैठक होगी।