Khabarwala24 News HAPUR Punjabi Samaj youth wing : पंजाबी सभा के तत्वावधान में मौजूदा हालतों को ध्यान में रखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोगों ने अपनी भारी भागीदारी दिखाई। इसके साथ ही पंजाबी यूथ ब्रिगेड का गठन किया गया। सर्वसम्मति से एकलव्य सिंह सहारा को इसकी कमान सौंपी गई।
राजनीतिक मुद्दों से साथ साथ अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा के अलावा हर साल होने वाले पंजाबियों के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए। इस दौरान समाज को विस्तार के लिए एक यूथ ब्रिगेड का गठन किया गया। पंजाबी यूथ ब्रिगेड नामक पंजाबी समाज की युवा विंग Punjabi Samaj youth wing बनाया गया है। जिसकी कमान सर्वसहमति से एकलव्य सिंह सहारा के हाथों में दी गई है। बैठक के दौरान एकलव्य सिंह ने कहा कि समाज की एकता में ही शक्ति है। शहर के हर हिस्से से आए समाज के लोगों ने हर मुद्दे में अपनी एक राय रखने पर एकता जताई।
यह रहे मौजूद
इस दौरान पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, ख़ेम सिंह सहारा, राजेश नारंग, मान सिंह, बिल्ला सिंह, कमलदीप अरोड़ा, सौरभ सिक्का, आशीष गाबा, कपिल मुंजाल, राजा सिंह, मनजीत सिंह, नितिन अरोड़ा, यशु ढिंगरा, कशिश नारंग, कानिक क़ेहर अमरदीप कलैर आदि पंजाबी सिख भाई उपस्थित रहे।