Khabarwala24News Hapur Punjabi society: पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश की एक बैठक हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें 12 अप्रैल को होने वाले पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के विशाल महासम्मेलन और वैसाखी उत्सव को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। उत्सव में समाज के कई गणमान्य लोग भाग लेंगे।
पंजाबी समाज के पौधा ग्रंथ स्वर्गीय राम प्रकाश सेठी के सुपुत्र पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक सेठी ने बताया कि 12 अप्रैल को पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश का विशाल महासम्मेलन वैशाखी उत्सव गुरु तेग बहादुर स्कूल सदर बाजार मेरठ कैंट मेरठ में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । जिसमें पूरे राष्ट्र के पंजाबी समाज के लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया पंजाबी समाज का बड़ा त्यौहार वैशाखी पर्व पंजाबी समाज बड़े धूमधाम के साथ मनाता है ।

यह रहेंगे मौजूद
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने बताया कि मेरठ मैं पंजाबी समाज के विशाल महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा तरुण चुग, भारत मां के लाल आतंकवादी राष्ट्रीय विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा, श्री श्री 108 स्वामी धर्मदेव जी महाराज पटौदी, श्री श्री 108 विवेकानंद जी महाराज भगवत धाम हरिद्वार, स्वामी रविंद्रानंद जी महाराज, स्वामी अरुण दास जी महाराज, विधायक सहारनपुर राजीव गुंबर, विधायक पलिया रोमी साहनी, विधायक मनीष असीजा फिरोजाबाद, पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश के पंजाबी समाज के मंत्री विधायक और सूरत, रांची, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली पंजाबी समाज के लोग भाग लेंगे ।
पंजाब के सिंगर मचाएंगे धूम
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने बताया कि पंजाब के सिंगर उत्सव में धूम मचाएंगे । जिसकी तैयारी की जा रही है। उन्होंने पंजाबी समाज को लोगों को कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पंजाबी समाज के प्रदेश महामंत्री धीरज चुग सोनू, प्रदेश प्रबंधक प्रेम कुमार राजन , हापुड़ अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, प्रदेश मंत्री संजय डावर, रोशन खरबंदा, यशपाल तनेजा, जगदीश माकन, यीशु साहनी, भारत सचदेवा ,राजीव चुग, डॉ आनंद प्रकाश, रजत सेठी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश ग्रोवर, चरणजीत मुटरेजा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मुंजाल, राजेश शर्मा डिंपल, पंजाबी समाज युवा के जिलाध्यक्ष विनय अरोड़ा, राजन चुग, लेखराज अनेजा, कपिल साहनी ,राकेश कालरा, मदन भसीन समेत सैकड़ों पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे।