Khabarwala 24 News New Delhi: Pushpa 2 VS Singham 3 बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो फिल्मों में जमकर टक्कर चल रही है। जी हां, हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म मैदान और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही हैं। इस टकराव का असर इन दोनों ही फिल्मों की कमाई पर साफ देखा जा सकता है। दोनों फिल्मों में मैदान पर इसका बड़ा असर हुआ है। इस बीच अजय देवगन की फिल्म के लिए ये चिंता की बात जरूर है, लेकिन अजय की आने वाली फिल्म,सिंघम 3 के लिए भी बॉक्स ऑफिस का टकराव खतरे की घंटी हो सकता है।
सिंघम 3 की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन (Pushpa 2 VS Singham 3)
दरअसल, अजय देवगन की फिल्म सिंघम 3 सिनामघरों में 15 अगस्त रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की भी एंट्री होने वाली है। ऐसे में सिंघम 3 और पुष्पा 2 का बड़ा टकराव देखने को मिलेगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी को इस टकराव की गूंज अभी से ही सुनाई दे रही है और इसलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है।
फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह शूटिंग पूरी ना होना (Pushpa 2 VS Singham 3)
जी हां, सामने आई हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म सिंघम 3 की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। फिल्म की रिलीज डेट को पीछे हटाने की वजह शूटिंग पूरी ना होना बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि अभी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है और इसमें समय लगेगा।
रोहित शेट्टी नहीं करना चाहते जल्दबाजी (Pushpa 2 VS Singham 3)
सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि अजय और रोहित फिल्म को रिलीज करने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों का तो यही कहना है कि पुष्पा 2 की वजह से सिंघम 3 की रिलीज डेट में बदलवा किया गया है।