Khabarwala 24 News New Delhi : PVR INOX Offer Good News For Cinema Lovers अगर आप फिल्मों के दीवाने हैं और थिएटर्स में जाकर मूवीज देखना आपको पसंद है तो ये खबर आपके लिए ही है। सिनेमा प्रेमियों के लिए ये खबर किसी स्पेशल गिफ्ट से कम नहीं है। खबर है कि अब हर मंगलवार को आप सिर्फ 99 रुपये में थिएटर में जाकर फिल्म देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर या आईनॉक्स (PVR or INOX) ने ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ के नाम से एक धमाकेदार स्कीम लॉन्च की है, जिसे जानने के बाद से सिनेमा प्रेमियों के बीच खुश की लहर दौड़ गई है।
हर मंगलवार को धमाकेदार एंटरटेनमेंट (PVR INOX Offer)
आपको बता दें कि इस खास स्कीम के तहत हर मंगलवार को मूवी टिकट्स की कीमत केवल 99 रुपये से 149 रुपये के बीच होंगी। जानकारी के अनुसार ये ऑफर सिर्फ नॉर्मल स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि आईमैक्स (IMAX), 3डी, 4डीएक्स और स्क्रीनएक्स जैसे हाई-टेक फॉर्मेट्स पर भी लागू होगा।
300 से ज्यादा शहरों में शुरू हुआ ये ऑफर (PVR INOX Offer)
ऐसे में अब सिनेमा लवर्स महंगे प्रीमियम फॉर्मेट्स का अनुभव भी ले पाएंगे। आम लोगों के लिए ये एक बेहद किफायती ऑफर है। ये ऑफर देशभर के 300 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। अगर आपके शहर में पीवीआर (PVR) या आईनॉक्स (INOX) का थिएटर मौजूद है, तो आप भी इस खास मंगलवार का मजा ले सकते हैं।
फूड आइटम्स पर भी मिलेगा खास ऑफर (PVR INOX Offer)
ये स्पेशल स्कीम 8 अप्रैल 2025 (मंगलवार) से लागू हो चुकी है और अब से दर्शकों को हर हफ्ते एक बार सस्ते में कोई भी मूवी देखने का मौका मिल सकेगा। पीवीआर या आईनॉक्स न सिर्फ टिकट्स पर छूट दे रहा है, बल्कि स्पेशल फूड आइटम्स पर भी कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं। फिल्म के साथ खाने कालुत्फ उठा सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं अपनी टिकट की बुकिंग? (PVR INOX Offer)
अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो पीवीआर या आईनॉक्स की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर अपने नजदीकी सिनेमाघर में ट्यूजडे के शोज की बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें ये ऑफर सीमित सीट्स पर ही लागू होंगे इसलिए जल्दी बुकिंग करें।