Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledgeजैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो।
सवाल 1 – आखिर रोज हमारे कितने बाल झड़ते हैं?
जवाब 1 – इंसानों के रोजाना करीब 200 बाल झड़ जाते हैं.
सवाल2 – आखिर एक गिलहरी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 2 – बता दें कि एक गिलहरी की उम्र करीब 9 साल की होती है।
सवाल 3 – क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में इंटरनेट पर 80 प्रतिशत ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 – दरअसल, दुनिया भर में इंटरनेट पर 80 प्रतिशत ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है।
सवाल 4 – बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 – दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है।
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि हमारे शरीर में कितना आयरन होता है?
जवाब 5 – हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सके।
सवाल 6 – किस जगह नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब 6 – दरअसल, ब्राजील के नोइवा में एक गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा हुआ है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं। इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है। यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं।
सवाल 7 – आजादी के वक्त राजस्थान में कुल कितनी रियासतें थीं?
जवाब 7 – आजादी के वक्त राजस्थान में कुल 22 रियासतें थीं।
