Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं।इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे। तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं।
सवाल 1 – बताएं आखिर “कायद-ए-आजम” के नाम से किसे जाना जाता था? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 2 – दरअसल, कायद-ए-आजम के नाम से “मोहम्मद अली जिन्नाह” को जाना जाता है।
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि My Experiment with Truth किताब के लेखक कौन हैं?
जवाब 2 – बता दें कि वो शख्स महात्मा गांधी ही हैं, जो ” My Experiment with Truth” किताब के लेखक हैं.
सवाल 3 – बताएं “ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया” के नाम से कौन प्रसिद्ध है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 3 – ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया के नाम से दादाभाई नौरोजी प्रसिद्ध है।
सवाल 4 – दादा साहब फाल्के अवॉर्ड किस फील्ड में दिया जाता है?
जवाब 4 – बता दें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सिनेमा की फील्ड में दिया जाता है।
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार कौन सा है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 5 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार “परमवीर चक्र” है।
सवाल 6 – वो क्या है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है?
जवाब 6 – दरअसल, वो है ‘F’ लेटर, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है। इसके बारे में डिटेल में नीचे बताया गया है।
दरअसल, साल में 12 महीने होते हैं ऐसे में इन 12 महीनों में बस Februaryमें ही ‘F’ लेटर आता है। इसी तरह महीने में 2 बार यानी 1 महीने में 4 हफ्ते होते हैं (First Week, second week, Third Week,Fourth Week) इन चारों हफ्तों में केवल First Week, Fourth Week में ही “F” लेटर आता है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।