Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम जानते हैं कि जीवन में सामान्य ज्ञान का होना व साथ ही शार्प माइंड होना कितना जरूरी है। देश व दुनिया में बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछ लिए जाते हैं. स्कूलों में तो GK पढ़ाई ही जाती है, लेकिन ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़ों को भी जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स आदि की जानकारी होनी चाहिए।
हम जनरल नॉलेज के सवालों के अलावा पहेलियां भी लेकर आए हैं, जिन्हें आपको सुलझाना होगा. इसलिए ही हम कह रहे हैं कि शार्प माइंड भी होना बेहद जरूरी है, जिससे आप पहेली भी सुलझा सकें। तो आइए, नीचे दिए गए तमाम सवालों के आंसर तलाशते हैं।
सवाल1- बताएं भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी? (QUIZ General Knowledge)
जवाब1- बता दें कि भारत की पहली रेलगाड़ी 34 किलोमीटर चली थी।
सवाल2- बताएं हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब2- बता दें कि हमारे शरीर में सबसे बड़ा अंग त्वचा है?
सवाल3- बताएं तेजड़िया और मंदड़िया कॉमर्स के किस पहलू से सम्बन्धित हैं? (QUIZ General Knowledge)
जवाब3- बता दें कि तेजड़िया और मंदड़िया स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित हैं।
सवाल4- बताएं ‘हार्ड करेंसी’ का क्या अर्थ है?
जवाब4- बता दें कि वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो।
सवाल5- बताएं जन्म दिया रात ने सुबह ने किया जवान और दिन ढलते ही निकल गई इसकी जान। (QUIZ General Knowledge)
जवाब5- बता दें कि जन्म दिया रात ने सुबह ने किया जवान और दिन ढलते ही निकल गई इसकी जान अखबार है।
सवाल6- क्या आप जानते हैं बेसिक कलर्स के नाम, जिनसे दूसरे रंग बनते हैं?
जवाब6- बेसिक रंग पीला, लाल और नीला है। ये तीनों कलर बाकी रंगों का आधार होते हैं और इनसे दूसरे कलर्स भी तैयार किए जा सकते हैं।
सवाल7- वह कौन सी चीज है, जिसके कान हैं पर बहरी है, मुंह है पर चुप रहती है और आंखें होने पर भी अंधी है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 7- बता दें कि वह बच्चों के खेलने वाली गुड़िया है।
सवाल8- वो क्या है जो बिन खाए-पिए रहता है, ना हंसता ना रोता, बस सबके घर की रखवाली करता है?
जवाब8- आपको बता दें कि वह चीज ताला है।