QUIZ General Knowledge Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं।
इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे। तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं।
सवाल 1 – बताएं आखिर मोहिनीअट्टम डांस किस राज्य से संबंधित है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब 1 – दरअसल, मोहिनीअट्टम डांस का संबंध आंध्र प्रदेश राज्य से है।
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत में कुल कितने हाईकोर्ट हैं?
जवाब 2- बता दें कि भारत में कुल 25 हाईकोर्ट हैं।
सवाल 3 – आखिर संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे? (QUIZ General Knowledge )
जवाब 3 – दरअसल, संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष सचिदानंद सिन्हा थे।
यह भी पढ़े: QUIZ General Knowledge देश को सबसे ज्यादा आईएएस देने वाला गांव कौन सा है?
सवाल 4 – किस संविधान संशोधन को Mini Constitutionकहा जाता है?
जवाब 4 – बता दें कि 42 वें संविधान संशोधन को Constitution कहा जाता है।
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर लोदी राजवंश का संस्थापक कौन है? (QUIZ General Knowledge )
जवाब 5 – दरअसल, लोदी राजवंश का संस्थापक बहलोल लोदी था।
सवाल 6 – बताएं आखिर भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, जो कभी भारत का पूरा एक राज्य था?
जवाब 6 – दरअसल, भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य में स्थित है, जिसे कच्छ (Kutch) के नाम से जाना जाता है। गुजरात के कच्छ जिले का कुल क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर है. आज जिले के तौर पर पहचाने जाने वाला कच्छ कभी भारत का राज्य हुआ करता था। साल 1950 में यह भारत के राज्य के रूप में जाना जाता था।
