Thursday, April 24, 2025

QUIZ General Knowledge राम मंदिर का निर्माण कौन-सी कंपनी कर रही है?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

QUIZ General Knowledge Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं।इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे। तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं।

सवाल 1 – बताएं सांप का दुश्मन कौन है? (QUIZ General Knowledge)

जवाब1- बता दें कि नेवले और सांप की दुश्मनी काफी पुरानी हैं जिसके किस्से में पुराने हैं। नेवले और सांप एक दूसरे के दुश्मन इसलिए होते हैं क्योंकि उन्हें प्रकृति ने ही ऐसा बनाया है।

सवाल 2 – बताएं कैसे पता करें कि सांप ने काटा है या नहीं?

जवाब 2 – बता दें कि सांप ने जहां काटा है, यदि वहां दांत के 2 निशान हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला है। वहीं काटी हुई जगह पर दांत के कई निशान दिख रहे हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला नहीं है।

सवाल 3 – बताएं शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है? (QUIZ General Knowledge)

जवाब 3 – बता दें कि दांत इंसान के शरीर का वो हिस्सा है, जो उसके पैदा होने के बाद आते हैं और बुढ़ापे में उसके मरने से पहले चले जाते हैं।

सवाल 4 – बताएं दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?

जवाब 4 – बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं।

सवाल 5 – बताएं इंसान के शरीर का आखिरी अंग कौन सा है जो बढ़ना बंद कर देता है? (QUIZ General Knowledge)

जवाब 5 – बता दें कि संपूर्ण कंकाल एक ही समय में बढ़ना बंद नहीं करता है। पहले हाथ और पैर रुकते हैं, फिर विकास का अंतिम क्षेत्र रीढ़ होता है।

सवाल 6 – बताएं वह कौनसा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?

सवाल 6 – बता दें कि केला वह फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है।

सवाल 7 – बताएं राम मंदिर का निर्माण कौन-सी कंपनी कर रही है? (QUIZ General Knowledge)

जवाब 7 – बता दें कि राम मंदिर का निर्माण लार्सन एंड टूब्रो कंपनी, (एलएंडटी ) कंपनी कर रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles