Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं। सामान्य ज्ञान का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है। इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषयों से बनी एक सीरीज शामिल है। आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है। आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है? यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है…
सवाल1: वो देश जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब1- भूटान देश में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है।
सवाल2: शरीर पर राजयोग के संकेत क्या हैं?
जवाब2- अगर किसी के हाथ या पैर पर तालाब, वीणा, छत्र या तालाब का निशान हो तो यह राजयोग की ओर संकेत करते हैं। साथ ही हाथ की हथेली के ठीक बीच में चक्र, बाण, ध्वज, तोरण या फिर रथ का निशान है तो आप राजा जैसा जीवन बीताएंगे।
सवाल3: किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब3- टेम्स नदी लंदन की गंगा कहलाती है।
सवाल4: भारत के ऐसे एकमात्र राज्य का नाम बताएं, जिसकी राजभाषा अंग्रेजी है?
जवाब4- हम बात कर रहे हैं नागालैंड की, जिसकी राजभाषा अंग्रेजी है।
सवाल5: एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार कहां है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब5- एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार दिल्ली में है।
सवाल6: ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती?
जवाब6- सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है।
सवाल7: शरीर पर टैटू बनवाने से क्या होता है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब7- टैटू बनवाने से स्टैफाइलोकॉकी संक्रमण जैसी स्किन समस्या हो सकती है। दरअसल, स्किन में पाए जाने वाले बैक्टीरिया के कारण संक्रमण होने का खतरा बना सकता है। बता दें कि ये समस्या एक से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। बात लक्षणों की करें तो इसमें फोड़े और पानी वाले दाने हो सकते हैं। वहीं, टैटू वाली जगह खुजली होना सामान्य है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।