Khabarwala24 News New Delhi : QUIZ General Knowledge अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है। वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं। कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं। अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं? क्या आप जानते हैं इसका जवाब… अगर नहीं तो यहां जानिए
सवाल1: रामायण कालीन सरयू नदी को वर्तमान में और किस नाम से जाना जाता है? (QUIZ General Knowledge)
जवाब1: रामायण कालीन सरयू नदी को वर्तमान में घाघरा नदी कहा जाता है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित इस नदी का हिंदू पौराणिक कथाओं में बहुत महत्व बताया गया है।
सवाल2: वह क्या है जो हमेशा चलता रहता है, लेकिन कभी हिलता नहीं है, उसके पास न तो फेफड़े हैं और न ही गला, लेकिन फिर भी एक आवाज़ करता है?
जवाब2: बता दें कि जो हमेशा चलता रहता है, लेकिन कभी हिलता नहीं है, उसके पास न तो फेफड़े हैं और न ही गला, लेकिन फिर भी एक आवाज़ करता है वह झरना है।
सवाल3: एक दीवार बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लगाते हैं, 4 लोग कितना समय लेंगे? (QUIZ General Knowledge)
जवाब3: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।
सवाल4: एक व्यक्ति को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन फिर भी उसे कुछ नहीं होता कैसे ?
जवाब4: दरअसल, जब व्यक्ति को प्लेन से बाहर निकाला गया तब उस समय प्लेन रनवे पर ही था।
सवाल5: आप पूरी तरह से लाल लकड़ी से बने एक मंजिला घर में रहते हैं, सीढ़ियां किस रंग की होंगी? (QUIZ General Knowledge)
जवाब5: सवाल को ध्यान से पढ़िए, इसमें लिखा है कि आप एक मंजिला घर में रहते हैं, जिसमें सीढ़ियां नहीं होती।
सवाल6: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब6: 22+2/2 प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं, इसे हल करने पर आपका जवाब 23 आएगा।