QUIZ General Knowledge Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं।
इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे। तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं।
सवाल 1 – बताएं आखिर श्रीलंका का पुराना नाम क्या था? (QUIZ General Knowledge )
जवाब 1 – दरअसल, श्रीलंका का पुराना नाम सीलोन था।
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत में हमला करने वाला पहला मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था?
जवाब 2 – बता दें कि भारत में हमला करने वाला पहला मुस्लिम आक्रमणकारी “मोहम्मद बिन कासिम” था।
यह भी पढ़े: QUIZ General Knowledge बताएं आखिर माता सीता लंका में कितने दिनों तक रही थीं?
सवाल 3 – किस व्यक्ति ने विटामिन की खोज की थी? (QUIZ General Knowledge )
जवाब 3 – बता दें विटामिन की खोज कासिमिर फंक ने की थी।
सवाल 4 – बताएं किस फल में सबसे ज्यादा फाइबर पाया जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, संतरा ही वो फल है, जिसमें सबसे ज्यादा फाइबर पाया जाता है.
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है? (QUIZ General Knowledge )
जवाब 5 – बता दें कि हमिंग बर्ड दुनिया का सबसे छोटा पक्षी है.
सवाल 6 – श्री राम के पिता का नाम था दशरथ, लेकिन बताएं आखिर दशरथ के पिता का क्या नाम था?
जवाब 6 – दरअसल, दशरथ के पिता व श्री राम जी के दादा का नाम “अज” था।
