Khabarwala 24 News New Delhi : Rahu Dosh क्या आपको पता है कि अच्छा काम करने की कोशिश करते हैं और बुरा हो जाता है, स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और जिंदगी नर्क बन जाती है। ज्योतिष में राहु को क्रूर और अशुभ ग्रह माना जाता है। मान्यता है कि यह ग्रह जिस व्यक्ति की कुंडली में खराब स्थिति में होता है, उसके जीवन में अशुभ घटनाएं घटती हैं। कुंडली में राहु अशुभ होने पर व्यक्ति के नाखून और बाल कमजोर होने लगते हैं। इसके अलावा राहु के अशुभ प्रभाव से घर में मौजूद पालतू जानवर या फिर पक्षी अचानक मरने लगते हैं। इसके अलावा राहु के कारण परिवार के सदस्यों में बिना कारण मतभेद और मनमुटाव होने लगता है। राहु दोष लगने पर पति-पत्नी के संबंधों में दरार आती है और कभी- कभी तलाक तक की नौबत आ जाती है। राहु से पीड़ित व्यक्ति में उत्साह कम होता है और वह डिप्रेशन में जाने लगता है।
कैसे पहचानें राहु परेशान कर रहा है (Rahu Dosh)
सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा के अनुसार कई बार राहु के अशुभ होने पर व्यक्ति को घर के आसपास सांप दिखाई देता है। व्यक्ति भ्रमित रहता है और दिमाग असंतुलित हो जाता है। इसके अलावा मरी छिपकली देखना, मरा सांप देखना भी इसके लक्षण हैं। इसके अलावा राहु से पीड़ित व्यक्ति को इलाज के बाद भी पेट संबंधित समस्याएं बनी रहती हैं। सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि व्यक्ति को ऐसे लक्षण दिखाई दें उसे सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि यह राहु दोष के कारण हो सकता है।
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा के उपाय (Rahu Dosh)
पं प्रदीप मिश्रा के अनुसार हमारे धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि राहु हो या शनि यदि आपके लिए अशुभ फल दे रहा है तो शिव मंदिर जाइये और 51 बेलपत्र को लच्छा, सूत या मौली में बांधकर शिवजी का नाम लेकर प्रणाम कर शिवलिंग को पहना दीजिए, इनकी वक्रता समाप्त हो जाएगी यानी ये अशुभ फल देना बंद कर देंगे और आपके जीवन में उत्पात नहीं मचाएंगे। राहु केतु के अशुभ फल से बचने के लिए सफेद फूल लीजिए और 21 बार खुद पर से उतारकर राहु का स्मरण कर शिवलिंग से जहां से पानी गिरता है वहां नीचे रख दीजिए राहु केतु कष्ट नहीं देंगे, बल्कि शुभ फल देने लगेंगे।
राहु दोष दूर करने के अन्य उपाय (Rahu Dosh)
कुंडली में राहु की स्थिति ठीक करने के लिए हर सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें। रोजाना सुबह स्नान करने के बाद ‘ऊँ रां राहवे नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। वहीं पानी में कुश डालकर नहाने से भी राहु दोष का प्रभाव कम होता है। मान्यता है कि बुधवार से शुरू करके सात दिन तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु दोष का दुष्प्रभाव कम होता है। पक्षियों को बाजरा खिलाने, और राहु कवच का पाठ करने से भी राहु दोष में कमी आती है।
शिवपुराण का पाठ करना चाहिये (Rahu Dosh)
ऐसे व्यक्ति जिनकी कुंडली में राहु पीड़ित अवस्था में है उनको नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और शराब-मांस के सेवन से परहेज करना चाहिए। ऐसे लोग जो राहु के अशुभ प्रभाव से परेशान हैं, उन्हें शिवजी की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं और राहु का नकारात्मक प्रभाव कम होता है। जबकि राहु की महादशा से परेशान लोगों को शिवजी की चर्चा करनी चाहिए। शिवपुराण का पाठ करना चाहिए।