Friday, April 4, 2025

Rahul Gandhi राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक ड्राइवर से पूछा- कितना कमाते हो? जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखिए वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Rahul Gandhi Khabarwala24News New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्रक से वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की। इस यात्रा दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत भी की। राहुल ने इस बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है। राहुल ने यात्रा के दौरान ट्रक ड्राइवर की प्रतिमाह की कमाई के बारे में भी सवाल किया। ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल ने जब महीने की अपनी कमाई बताई तो, उसे सुनकर राहुल भी दंग रह गए.।

ट्रक को देख क्या बोले राहुल

राहुल गांधी Rahul Gandhi ने इससे पहले पंजाब में भी ट्रक यात्रा की थी। तब उन्होंने अमृतसर में ट्रक ड्राइवरों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी थी। अब राहुल अमेरिका में ट्रक यात्रा करते नजर आए। राहुल ने ट्रक ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठकर ये यात्रा की। राहुल ने कहा, अमेरिका के ट्रक भारत से ज्यादा आरामदायक हैं। ये ड्राइवर के कंफर्ट को देखकर बनाए गए हैं। हिंदुस्तान में जो ट्रक हैं, उन्हें ड्राइवर के कंफर्ट से कोई मतलब नहीं है। वे ट्रक ड्राइवर के लिए नहीं बनाए गए.

यात्रा के दौरान तेजिंदर गिल ने बताया कि यहां ट्रक में सेफ्टी बहुत ज्यादा है। यहां कोई पुलिसवाला तंग नहीं करता। चोरी का डर नहीं है। ओवरस्पीडिंग में चालान जरूर कटता है। राहुल ने ट्रक ड्राइवर से पूछा कि कितना कमा लेते हो? इस पर ड्राइवर तेजिंदर गिल ने बताया कि अगर आप अमेरिका में ड्राइवरी करते हैं, तो आराम से महीने में 4-5 लाख रुपये बन जाता है.। अपना ट्रक वाला आराम से 8 से 10 हजार डॉलर कमा लेता है। यानी भारत के हिसाब से महीने में 8 लाख रुपये बना सकते हैं। तेजिंदर गिल की बाल सुनकर राहुल भी हैरान हो जाते हैं, वे कहते हैं कितना… 8 लाख रुपये। इस पर तेजिंदर गिल कहता है कि इस इंडस्ट्री में पैसा बहुत है. जिन लोगों के पास इंवेस्ट करने का पैसा नहीं है, उनके लिए ये विकल्प अच्छा है।

राहुल तेजिंदर गिल से बोले आप भारत में ट्रक ड्राइवरों को क्या संदेश देना चाहते हैं?

राहुल के इस सवाल पर तेजिंदर गिल ने कहा, आप लोग बहुत हार्ड जॉब कर रहे हैं। आपके लिए शुभकामनाएं। आप लोग बड़ी मेहनत कर रहे हैं, परिवार से दूर रहते हैं। यहां ट्रक चलाकर परिवार का पालन अच्छे से किया जा सकता है। लेकिन भारत में ट्रक चलाकर परिवार का पालन नहीं कर सकते।
राहुल Rahul Gandhi आगे कहते हैं भारत में दूसरी बात है, वहां ट्रक ड्राइवर का ट्रक नहीं होता, ट्रक दूसरे का होता है, ट्रक खुद चलाते हैं। इस पर ड्राइवर तेजिंदर कहता है कि यहां पैसे किसी के पास नहीं है। डाउन पेमेंट देकर ट्रक ले लेते हैं, बैंक लोन से., भारत में लोन के लिए प्रॉपर्टी के पेपर चाहिए होते हैं, लोन के लिए. गरीब के पास प्रॉपर्टी के पेपर नहीं होते। इसलिए किसी का भी ट्रक चलाते रहते हैं।

सिद्धू मूसेवाला का गाना लगवाया

ट्रक ड्राइवर ने राहुल से पूछता है कि क्या आप गाना सुनेंगे? इस पर राहुल कहते हैं, हां लगाओ। ट्रक ड्राइवर कहता है कि हमारी रिक्वेस्ट है राहुल जी. हमारा कांग्रेस कार्यकर्ता था सिद्धू मूसेवाला, उसे इंसाफ नहीं मिला। राहुल कहते हैं- हां बिल्कुल. उसका गाना लगाओ. 295… मैं उसे काफी पसंद करता था। इसके बाद राहुल गांधी Rahul Gandhi ने ट्रक ड्राइवर के साथ नाश्ता भी किया। इस दौरान वहां मौजूद लोग राहुल के साथ फोटो भी खिंचाई.

Rahul Gandhi राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक ड्राइवर से पूछा- कितना कमाते हो? जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखिए वीडियो Rahul Gandhi राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक ड्राइवर से पूछा- कितना कमाते हो? जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखिए वीडियो Rahul Gandhi राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक ड्राइवर से पूछा- कितना कमाते हो? जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles