Rahul Gandhi Vacate House: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद Rahul Gandhi राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। शुक्रवार (14APRIL) को ट्रक में भरकर उनका सामान आवास से निकाला गया और नई जगह पर पहुंचाया गया। मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता के अयोग्य करार दिया था। इसके बाद हाउस कमेटी ने कांग्रेस नेता से बतौर सांसद मिला सरकारी बंगला खाली करने को कहा था।
Rahul Gandhi राहुल गांधी ने बंगला खाली कर दिया है और वह अपनी मां और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के साथ शिफ्ट हो गए हैं, जो फिलहाल उनका नया पता है। राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित बंगला मिला हुआ था। राहुल गांधी ने शुक्रवार ने यह बंगला खाली कर दिया। बंगले से ट्रक सामान लेकर निकलते देखा गया। अब राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ में रहेंगे।
कब मिला था नोटिस ?
सजा सुनाए जाने के अगले दिन 24 मार्च को राहुल गांधी को संसद की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया गया था। इसके बाद हाउस कमेटी ने 27 मार्च को Rahul Gandhi राहुल गांधी को नोटिस देकर एक महीने के अंदर सरकारी आवास खाली करने को कहा था.। इस पर उन्होंने लोकसभा सेक्रेटरी को पत्र लिखकर कहा था कि वह लोकसभा में पिछले चार बार से चुने हुए सदस्य रहे हैं। इस कारण यहां काफी अच्छा समय बीता। इसको लेकर मेरे पास काफी अच्छी यादें हैं। आपने जो भी कहा मैं उसका पालन करूंगा।
Rahul Gandhi राहुल गांधी को नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें अपना घर ऑफर किया था। दिल्ली की एक महिला ने अपना घर राहुल गांधी के नाम कर दिया था। इसके अलावा भी देश के अलग अलग राज्यों से उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने घर आॅफर किया था।
वायनाड में Rahul Gandhi ने भरी हुंकार
राहुल गांधी Rahul Gandhi 2019 में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे। सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी बुधवार (12 APRIL) को पहली बार वायनाड पहुंचे जहां उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि मेरा घर 50 बार सीज करो, लेकिन मैं जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा। आप लोगों को जितना भी डराने की कोशिश करिए, लेकिन फिर भी मैं उनके लिए लड़ता रहूंगा। हम किसी भी धमकी से नहीं डरते हैं।