खबरwala 24 न्यूज, हापुड़ : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को धौलाना क्षेत्र के गालंद में स्थित जोमेटो हायपर प्योर प्राइवेट लिमिटेड पर छापामार कार्रवाई की। जहां से 12 प्रकार के खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं।
नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है।
टीम के अधिकारियों ने प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए जोमेटो हायपर प्योर प्राइवेट लिमिटेड से काफी, म्योनीज, नमकीन, सत्तू आटा, मखाना, मूंगफली पट्टी, घी, इनफैंट मिल्क पाउडर, चिक्की, तंदूरी सांस, औरगैनिक रांगी, फलाहारी नमकीन का एक-एक नमूना जांच के लिए लिया। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, निरीक्षक शिवदास सिंह, संदीप कुमार, सौरभ सोनी आदि मौजूद थे।
———–