खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बृहस्पतिवार की रात को राष्ट्रीय युवा दिवस को पुरानी पेंशन बहाली दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान उन्होंने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की गई।
बैठक का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। संचालन करते हुए यूनियन के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा का विषय है, यह एक वृद्ध कर्मचारी का हक है, जो बुढ़ापे में उसके सम्मान के साथ जीवन बताने में मददगार सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिलने से कर्मचारियों में खासा रोष है, जिसको व्यक्त करने के लिए लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं। अध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि यूनियन द्वारा की जा रही मांग जब तक पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेंगे। रेलवे कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर अपनी मांगों को जोरशोर से उठाया।
इस अवसर पर अमरीश पाल, अमित त्यागी, राजाराम, यश शर्मा, मनोज पाल, अश्वनी, बेदीपाल, करमचंद, अनिल सिसोदिया, देवेश, हरीपाल मीना, सचिन, विशाल, अजीत आदि मौजूद थे।