Khabarwala 24 News Hapur: Railway को सर्दी और कोहरे का प्रकोप शुरू होते ही परेशान होना पड़ा रहा है। इस कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया है। शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण मैमू, सत्याग्रह, इंटरसिटी, नौचंदी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों की देरी से पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
कोहरे ने शुक्रवार सुबह Railway की कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। जिस कारण प्रयागराज से चलकर सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, बुलंदशहर से से तिलक ब्रिज जाने वाली शटल ट्रेन 40 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन 40 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची।
Railway की ट्रेनों के लेट होने के कारण गाजियाबाद, दिल्ली ऑफिस, नौकरी व व्यवसाय पर जाने वाले दैनिक यात्रियों को घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा, ट्रेन लेट होने के कारण यात्री गंतव्य को भी देरी से पहुंचे। वहीं शाम के समय सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सात घंटे, कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच घंटे, जैसलमेर से रामनगर जाने वाली कॉरर्बेट पार्क लिंग एक्सप्रेस एक घंटे, जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के लेट होने से Railway स्टेशन पर इंतजार करने वाले यात्रियों के साथ ही ट्रेन में सवार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
क्या कहते हैं Railway अधिकारी
Railway के हापुड़ स्टेशन के अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिस कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं।यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।