Khabarwala 24 News Hapur: Railway दिसंबर और जनवरी में रेल यात्रियों का सफर मुश्किल होने वाला है। कोहरे के नाम पर पहले ही चार ट्रेनों का संचालन एक मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। अब लखनऊ और बरेली के बीच रेलवे लाइन मरम्मत कार्य के चलते आज से अगले महीने तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे (Railway) लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त(Railway)
इसमें हापुड़ रेलवे (Railway)स्टेशन पर ठहरने वाली सद्भावना एक्सप्रेस भी शामिल है। 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक आनंद विहार से रक्सौल के बीच जोड़ने वाली सद्भावना एक्सप्रेस का संचालन निरस्त किया गया है। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस का संचालन भी 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक बदले मार्ग से कराया जाएगा।
कोहरे के कारण पहले भी निरस्त हो चुकी ट्रेनें (Railway)
इससे पहले भी कोहरे के कारण एक दिसंबर से लखनऊ आनंद विहार के बीच चलने वाली लालकुआं एक्सप्रेस, मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच चलने वाली मेमू एक्सप्रेस, दिल्ली से बरेली के बीच संचलित होने वाली दिल्ली एक्सप्रेस व कामाख्या से आनंद विहार के बीच चलने वाला कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन एक मार्च तक निरस्त किया गया है। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित है।