Khabarwala 24 News Hapur: Railway News होली के दौरान रेलखंड में ब्लॉक नहीं लिया जाएगा। इससे ट्रेनों के निरस्त होने, मार्ग परिवर्तन के साथ ही लेटलतीफी से भी यात्रियों को छुटकारा मिलेगा। होली के मद्देनजर रेलवे ने 19 मार्च तक रेलखंड में मेगा ब्लॉक पर रोक लगा दी है। ऐसे में होली पर घर लौटने वाले यात्री समय से अपने घर पहुंचकर पर्व मना सकेंगे।
यात्रियों को मिलेगी राहत (Railway News)
हापुड़ रेलवे स्टेशन से रोजाना सौ से अधिक सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर, स्पेशल ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें से 50 से अधिक ट्रेनों का ठहराव हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी होता है। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्यों के चलते ब्लॉक लिया गया था, जिससे ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा और संचालन भी प्रभावित हुआ।
ट्रेनों में बढ़ने लगी भीड़ (Railway News)
होली पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन शुरु कर दिया है, इनमें से दो ट्रेनों को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। ऐसे में रेलवे लाइन पर ट्रेनों का दबाव रहेगा।
क्या कहते हैं अफसर (Railway News)
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर 19 मार्च तक रेलखंड में मेगा ब्लॉक पर रोक लगा दी है। अगर कोई आवश्यक काम होगा तो तब भी माइक्रो ब्लॉक लेकर काम निपटाया जाएगा।

