Khabarwala 24 News Hapur: Railway News गर्मियों में ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ के चलते रेलवे ने यात्रियों को राहत दिलाने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। प्रतापगढ़ से दिल्ली के बीच चलनेवाली पदमावत एक्सप्रेस में 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक, दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस में 16 से 22 अप्रैल तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
इन ट्रेनों में भी बढ़ाए गए कोच (Railway News)
इसके साथ ही अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक और अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक एक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। वहीं अमृसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक और सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक एक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा।
क्या कहते हैं अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि यात्रियों के दवाब को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।