Khabarwala24News Hapur Railway News: अमृत भारत योजना के तहत दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के पांच Railway स्टेशनों पर आने वाले कुछ ही दिनों में एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी। इसके लिए Railway रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बनाने के लिए रेलवे की ओर से गति शक्ति यूनिट भी तैयार कर ली गई है। यह यूनिट फिलहाल स्टेशनों का डिजाइन और फाइनल स्टीमेट तैयार कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के अंत तक पांचों स्टेशनों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशनों पर कितनी करोड़ से काम होंगे, इसके बारे में अभी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
अमृत भारत योजना के तहत होगा कार्य
केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की भांति संवारने का काम कर रही है। इसके लिए फरवरी माह में जारी हुए रेल बजट में रेलवे के लिए भी अमृत भारत योजना को संचालित किया गया है। इस योजना के तहत दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के पांच Railway स्टेशनों का चयन किया गया। इन पांचों स्टेशनों पर यात्रियों को वही सब सुविधा मिलेगी, जो एयरपोर्ट पर मिलती है। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
प्रमुख ट्रेनों का होता है ठहराव
दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के हापुड़ जंक्शन की बात करें तो यहां पर 24 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां से हर दिन सैकड़ों की संख्या में रेलयात्री दिल्ली, गाजियाबाद, साहिबाबाद, अमरोहा, गजरौला, मुरादाबाद, बरेली तक सफर करते हैं। एयरपोर्ट की तर्ज पर Railway स्टेशन विकसित होने के बाद यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेगी और ट्रेनों के ठहराव होने से उनकी परेशानी दूर होंगी।
Railway स्टेशनों पर यह मिलेगी सुविधा
दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के पांच Railway स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ियां), फूड प्लाजा, रिटर्निंग रूम, एसी वेटिंग रूम, पार्किंग, दिव्यांग फ्रेंडली भवन, सोलर पैनल सिस्टम, खंभों और दीवारों का सौंदर्यकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर, आधुनिक शौचालय, रिटले एंड केफेटेरिया की क्लबिंग के साथ साथ ग्रीन एनर्जी आधारित सुविधाएं रेलयात्रियों को मिलेंगी।
यह Railway स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारे जाएंगे
दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग का अमरोहा, गजरौला, हापुड़, बुलंदशहर और गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन को केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारे जाने की योजना है।
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल बजट में अमृत भारत योजना के तहत उत्तर रेलवे के 75 स्टेशनों के अलावा हर जोन के Railway स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाना है। इस योजना में दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के पांच प्रमुख स्टेशनों का भी चयन किया गया है। सभी का फाइनल स्टीमेट और ड्राइंग बनाने का काम गति शक्ति यूनिट कर रही है। अप्रैल के अंत तक टेंडर निकालकर काम शुरू कर दिया जाएगा। वीके त्यागी, रेलवे निर्माण विभाग के आइओडब्लू
