Khabarwala 24 News Hapur: Railway News रोज रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन अभी आने वाले दिनों में भी प्रभावित रहेगा अवध असम एक्सप्रेस आज सोमवार से चार अगस्त तक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों का संचालन बदले रेलमार्ग से होगा।इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा
बदले रेल मार्गों से इन ट्रेनों का हो रहा संचालन (Railway News)
सहारनपुर से प्रयागराज के बीच संचलित होने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन भी बदले मार्ग से किया जा रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के बीच ट्रेन का संचालन बदले मार्ग से किया जा रहा है। जिसके बाद अब ट्रेन खुर्जा, अलीगढ़, कानपुर के रास्ते लखनऊ पहुंच रही है।
इसके अलावा सहरसा आनंद विहार टर्मिनल के बीच संचलित जनसाधारण एक्सप्रेस, कामा या आनंद विहार टर्मिनल के बीच कामा या साप्ताहिक एक्सप्रेस व आनंद विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के बीच दौडऩे वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हापुड़, मुरादाबाद, बरेली के स्थान पर गाजियाबाद, कानपुर, लखानऊ, बाराबंकी मार्ग से संचालित किया जा रहा है।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि कुछ ट्रेनों का संचालन रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते निरस्त किया है, जबकि कुछ ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन कराया जा रहा है