Khabarwala 24 News Hapur: Railway News मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बृहस्पतिवार से 21 मिनट देरी से किया जाएगा। मेरठ से लखनऊ के शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार को नियमित रखने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। वहीं कई अन्य ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव होगा।
सुबह इतने बजे पहुंचेगी हापुड़ रेलवे स्टेशन (Railway News)
आपको बता दें कि अभी तक मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) मेरठ से सुबह 6.40 बजे चलती थी और 7.15 बजे हापुड़ पहुंचती थी। लेकिन अब बृहस्पतिवार से ट्रेन मेरठ से सुबह 7.05 बजे चलेगी और 7.36 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
रात में इतने बजे आएगी हापुड़ रेलवे स्टेशन (Railway News)
उधर लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (22453) अभी तक रात्रि 9.42 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती थी, लेकिन अब यह ट्रेन रात्रि 9.30 बजे स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा प्रयागराज से सहारनपुर के बीच चलने वाली (14241) व दिल्ली-मुरादाबाद के बीच संचलित पैसेंजर ट्रेन (04350) को भी अलग अलग स्टेशन पर दो से पांच मिनट का समय बदलेगा।