Railway News Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा में दिल्ली से छपरा जा रही लोकनायक एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट जाने के कारण चलती ट्रेन से पार्सल कोच अलग हो गया। कुछ दूरी आगे ट्रेन को रोका गया, जिसके बाद पार्सल कोच को ट्रेन में जोड़कर आगे के लिए रवाना किया गया।
क्या है पूरा मामला (Railway News)
रविवार दोपहर करीब तीन बजे लोकनायक एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर छपरा रेलवे स्टेशन को जा रही थी। बताया गया कि जैसे ही ट्रेन पिलखुवा के चंडी फाटक के समीप पहुंची तो ट्रेन में अंतिम में यात्री कोच से जुड़े पार्सल कोच की कपलिंग टूट गई और चलती ट्रेन से पार्सल कोच अलग होकर पीछे रह गया। जबतक चालक को इसकी जानकारी हुई और ट्रेन को रोका गया, तबतक ट्रेन करीब कुछ दूरी तक निकल चुकी थी। इसके बाद ट्रेन को पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
कोच को ट्रेन से जोड़ा (Railway News)
इस मामले की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में टीम ने पार्सल कोच को ट्रेन से जोड़ा। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया