Khabarwala 24 News Hapur: Railway News ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण दैनिक रेलयात्रियों को सफर में परेशानी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों ने हापुड़ होते हुए दो पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के साथ रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई है।
इन ट्रेनों की ठहराव की मांग (Railway News)
दैनिक रेलयात्री, सोविंद्र गुर्जर, पवन सिंघल, वेदप्रकाश सिंघल ने बताया कि हापुड़ रेलवे स्टेशन से शहर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री गाजियाबाद, दिल्ली नौकरी-व्यवसाय करने के लिए जाते हैं। लेकिन आए दिन ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को सफर में परेशानी झेलनी पड़ती है। यात्री काफी लंबे समय से रेलवे स्टेशन पर काठगोदाम, सुहेलदेव, श्रमजीवी, सप्तक्रांति, क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग उठा रहे हैं।
ट्रेनों का नहीं मिल सका ठहराव (Railway News)
लेकिन अभी तक ठहराव नहीं मिल सका है। इसके साथ ही कुचेसर रोड चौपला से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री दिल्ली, गाजियाबाद के लिए रवाना होते हैं, इसलिए बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का कुचेसर रोड चौपला रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके।
इसके अलावा मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन का संचालन दिल्ली रेलवे स्टेशन तक किया जाए, मुरादाबाद-दिल्ली व खुर्जा-हापुड़-दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाए। साथ ही मथुरा-वृंदावन तक ट्रेन का जल्द ही संचालन किया जाए।