Khabarwala 24 News Hapur: Railway News मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)राज कुमार सिंह ने मण्डल के हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा शहर ,हाफिजपुर एवं खरखौदा स्टेशन पर किया जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विकास कार्यों का निरीक्षण किया (Railway News)
मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हापुड़ ,बुलंदशहर, खुर्जा शहर ,हाफिजपुर एवं खरखौदा रेलवे स्टेशन पर किया जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने हापुड़ एवं बाबूगढ़ के मध्य पीक्यूआरएस एंड एमएफआई मशीन ब्लॉक में किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। हापुड़ एवं बुलंदशहर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया था।
गुणवक्ता के साथ समय से कार्य पूरा करें (Railway News)
मण्डल रेल प्रबंधक ने हाफिजपुर स्टेशन पर अंडर कंस्ट्रक्शन ब्लास्ट साइडिंग का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मण्डल रेल प्रबंधक ने खुर्जा सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा तथा खरखौदा स्टेशन पर निर्माण किये जा रहे फुटओवर ब्रिज ( एफओबी) एवं स्टेशन पर किए जा रहे नए निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक आशीष सिंह , वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक ( सामान्य ) चेतन तनेजा , वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ( कोचिंग ) आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल अभियंता ( समन्वय ) पारितोष गौतम ,वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता ( कर्षण वितरण ) जन्मेजय उपाध्याय , उप मुख्य अभियंता (गति शक्ति ) सपना मीना तथा मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।