Railway News Khabarwala 24 News Hapur : दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी मची हुई है। पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को अधिक दवाब रहेगा। यात्रियों को राहत दिलाने के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी अलग अलग तिथियों में चार स्पेशल ट्रेनों को ठहराव मिला है। लेकिन इन ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग शुरू हो गई है।
सीट को लेकर परेशान हैं यात्री (Railway News)
12 नवंबर को दीपावली, उसके बाद गोवर्धन पूजा, भाईदूज पर्व है। इसके साथ ही छठ पूजा का पर्व भी पड़ रहा है। ऐसे में दूर दराज व बाहरी राज्यों में कार्य करने वाले लोग त्योहार अपने घर जाकर परिवार के साथ मनाते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनों का सहारा लिया जाता है। जिस कारण एक माह पूर्व ही बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई।दीपावली पर घर जाने के लिए लंबी वेटिंग के चलते यात्रियों को राहत दिलाने के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन अलग अलग तिथियों में कराया जाएगा। लेकिन त्योहार स्पेशल ट्रेनों में भी सीट के लिए मारामारी मची हुई है।
यात्रियों को राहत की उम्मीद (Railway News)
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से सहरसा जाने वाली गाड़ी संख्या 01664 का प्रत्येक सोमवार को 16 अक्तूबर से 28 नवंबर तक संचालन किया जाना है।दीपावली से पूर्व ही इस ट्रेन की सीटें भी फुल हो चुकी है। छह नवंबर को इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 70 व एएसी कोच में 28 सीटों की वेटिंग है। इसके बाद 13 नवंबर को स्लीपर कोच मे वेटिंग 213 सीट व एसी कोच में 90 सीटों तक वेटिंग पहुंच गई है। जबकि एक स्पेशल ट्रेन का संचालन आनंद विहार से सहरसा के लिए आठ, 11, 14 व 17 नवंबर को होगा, इसमें जनरल टिकट पर यात्री सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही 10 नवंबर को लखनऊ तक व 11 नवंबर को वाराणसी के लिए भी त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा, जिससे यात्रियों को राहत की उम्मीद है।