Khabarwala 24 News Hapur: Railway News आरक्षण को लेकर ट्रेनों में मारामारी मची हुई है। हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। एेसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंसूरी जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अभी कम नहीं हो रही है, एेसे में इस ट्रेन में करीब 150 तक वेटिंग चल रही है।
खत्म होने वाली हैं स्कूल की छुट्टी (Railway News)
जून माह समाप्ति की और है, एेसे में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। इस कारण ट्रेनों में लोगों का आवागमन काफी बढ़ रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लखनऊ मेल, मसूरी एक्सप्रेस, अवध आसान एक्सप्रेस, कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में आरक्षण को लेकर मारामारी मची हुई है। जिन लोगों ने समझदारी के साथ पहले ही आने जाने का आरक्षण करा लिया था उन्हें काफी राहत मिल रही है। उन्हें आरक्षण के लिए कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ रहा है।
ट्रेनों में यह है आरक्षण की स्थिति (Railway News)
मसूरी एक्सप्रेस में के स्लीपर क्लास में 164, रानीखेत एक्सप्रेस में 54, अवध आसान एक्सप्रेस में 76, सद्भावना एक्सप्रेस में 59, सत्याग्रह एक्सप्रेस में 95, पदमावत एक्सप्रेस में 77, लखनऊ मेल में 63, अयोध्या एक्स्प्रेस में 92, नौचंदी एक्सप्रेस में 40 वेटिंग है ।
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक (Railway News)
यात्रियों की राहत के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों का दवाब बढ़ गया है। प्रयास है कि यात्रियों को परेशान न होना पड़े। अजब सिंह, स्टेशन अधीक्षक